Homeदेश विदेशराहुल गांधी ने क्यों कहा- महाराष्ट्र की जनता से उनकी सरकार चोरी...

राहुल गांधी ने क्यों कहा- महाराष्ट्र की जनता से उनकी सरकार चोरी की गई

कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के अमरावती में शनिवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला बोला.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के सदस्य बंद दरवाज़ों के पीछे संविधान की हत्या करते हैं.”

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र की जनता से उनकी सरकार चोरी की गई. जिस बैठक में अदानी और अमित शाह मौजूद थे, जो सरकार चोरी करने की बैठक थी, जिसमें विधायकों को खरीदने का फ़ैसला किया गया था…”इसके बाद उन्होंने पूछा कि “जब उन्होंने आपकी सरकार चोरी की क्या वो संविधान की रक्षा कर रहे थे?”

उन्होंने अपने भाषण में आगे ये भी कहा कि वो सरकार धारावी के कारण चोरी की गई थी. धारावी एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती है.

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में सबको पता है कि वो सरकार क्यों चोरी की गई थी. क्योंकि, बीजेपी के लोग धारावी की ज़मीन, एक लाख करोड़ रुपए की ज़मीन अदानी को देना चाहते हैं.”

दरअसल, कुछ दिन पहले नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के नेता अजित पवार ने एक इंटरव्यू में महाराष्ट्र में बीजेपी को समर्थन देने की नेताओं की बैठकों के बारे में बात की थी.

उन्होंने कहा, “पांच साल हुए हैं…सबको मालूम है कि कहां बैठक हुई है. जो बैठकें हुईं उनमें अमित शाह थे, गौतम अदानी थे, प्रफुल्ल पटेल थे, देवेन्द्र फडनवीस थे…पवार साहब थे.”

उनके इंटरव्यू का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ.महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 20 नवंबर को होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular