पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आज़म को एक बार फिर से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. बांग्लादेशी टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर हैं. जहां पहले टेस्ट मैच के दौरान बाबर आज़म शून्य पर ही आउट हो गए. इसके बाद आज़म की ट्रोलिंग शुरू हो गई और उन पर कई सारे मीम्स भी बनने लगे.
पहले टेस्ट में टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम ने गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही.
उसने केवल 16 रनों के स्कोर पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए. बाबर आज़म केवल दो गेंदों का ही सामना कर सके और शोरिफ़ुल इस्लाम की गेंद पर लिटन दास ने उनका कैच पकड़ा.
बाबर आज़म पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान के लिए सबसे कंसिस्टेंट बल्लेबाज़ों में से एक रहे हैं. उनकी तुलना विराट कोहली से भी होती रही है.
इसी पर एक व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा, “बाबर आज़म की विराट कोहली से तुलना क्रिकेट इतिहास की सबसे ख़राब तुलना है.”
ऑसीस आर्मी के एक्स हैंडल ने भी बाबर आज़म की आलोचना में लिखा कि वे स्टीव स्मिथ, जो रूट, केन विलियम्सन या विराट कोहली जैसे टेस्ट बैट्समैन नहीं हैं.
एक और यूज़र ने बाबर की आलोचना करते हुए लिखा कि वे केवल फ्लैट पिचों पर ही रन बना सकते हैं, ना कि घांस वाली हरी विकेटों पर.