पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज शाहीन शाह अफ़रीदी बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेली जा रही टेस्ट सिरीज़ से बाहर हो गए हैं.
टीम मैनेजमेंट का कहना है कि वे अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते थे.
शाहीन की जगह स्पिनर गेंदबाज़ अबरार अहमद और तेज़ गेंदबाज़ मीर हमज़ा को टीम के संभावित 12 खिलाड़ियों के तौर पर शामिल किया गया है.
वहीं पाकिस्तान के लिए पिछले कुछ वक़्त से सबसे सफल तेज़ गेंदबाज़ों में से एक रहे शाहीन को टीम का हिस्सा ना होने पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.
पिछले साल भी जब शाहीन शाह चोट के बाद वापस लौटे थे तो उसके बाद भी उनकी रफ़्तार में कमी देखने को मिली थी. बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच के दौरान भी उनका प्रदर्शन निराश करने वाला ही रहा था.
वहीं पाकिस्तानी कोच जेसन गिलेस्पी ने इस बारे में कहा, “उनसे हमारी अच्छी तरह से बात-चीत हुई है और इस फ़ैसले के पीछे की सोच को पूरी तरह से समझते हैं. उनको फ़ीडबैक दे दिया गया है और वह ख़ुद को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं. हम उनको बेस्ट फ़ॉर्म में देखना चाहते हैं.”
पाकिस्तान और बांग्लादेश के ख़िलाफ खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट शुक्रवार को बारिश के चलते शुरू नहीं हो पाया. वहीं पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हाराया था.