Homeउत्तर प्रदेशयूपी की सड़कों पर अब होगा मछली पालन? BJP के पूर्व विधायक...

यूपी की सड़कों पर अब होगा मछली पालन? BJP के पूर्व विधायक की मांग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में खराब सड़कों और गड्ढायुक्त सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए अभियान चलाकर 10 अक्टूबर तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया है. वहीं योगी सरकार के पहले कार्यकाल में उनकी पार्टी के चित्रकूट की मानिकपुर विधानसभा से विधायक आनंद शुक्ला ने सरकार पर तंज कसते हुए यूपी की सड़कों को मत्स्य विभाग को देने की बात कही है, जिससे यूपी की गड्ढायुक्त सड़कों पर गड्ढों में मछली पालन हो सके.

उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “उ0प्र0 की सड़कों को मत्स्य विभाग को दे देना चाहिये ताकि गड्ढों में मत्स्य पालन कराया जा सके. धर्मनगरी चित्रकूट से कौशाम्बी का अनुभव.”

इस पोस्ट के बारे में एबीपी लाइव से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सड़कों की हाल बहुत खराब है. आप जिस तरफ भी निकल जाइए हर तरफ सड़कें बेहद खराब हैं. उन्होंने कहा चित्रकूट से कौशांबी आते समय इतना बुरा हाल हे कि कोई हद नहीं. इतने गड्ढें हैं जिसकी कोई गिनती नहीं. कई बार इस बाबत NH को बोला , एक्सईएन को फोन किया, चीफ को बोला पर कोई सुनने को तैयार नहीं है. कोई ध्यान नहीं दे रहा है.पूरी सड़क पर बहुत बड़े गड्ढे हैं, जैसे ही कौश्मबी की तरफ आगे बढ़िए , उधर बहुत बुरा हाल है.

उन्होंने कहा कि हमने तो आवाज उठाई है कि क्या पता इससे कोई विभागीय अधिकारी जागृत हो तो कुछ बेहतर हो. उन्होंने कहा कि पोस्ट के बाद अभी तक किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया.  हालांकि उनको ऐसा विश्वास है कि जल्द कुछ एक्शन होगा. उन्होंने कहा कि इस सड़क को देखकर ये कहा जा सकता है कि वहां रोड ही नहीं बची है, इसे गद्धमुक्त करने से काम नहीं चलेगी, यहां तो पूरी रोड ही बनानी पड़ेगी. पिछले दो साल से यहां कोई मरम्मत का काम नहीं हुआ है. पर ये स्थिति सिर्फ इस रोड का ही नहीं बल्कि अधिकतर जगह यही हाल है.आखिर मेंटेनेंस क्यों नहीं हो रही ये बड़ा सवाल है.

RELATED ARTICLES

Most Popular