Homeनई दिल्लीदिल्ली में लागू होगा वर्क फ्रॉम होम? पर्यावरण मंत्री ने दिया बड़ा...

दिल्ली में लागू होगा वर्क फ्रॉम होम? पर्यावरण मंत्री ने दिया बड़ा संकेत

राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) इस वक्त गंभीर से खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. इसका सबसे ज्यादा असर घर से बाहर निकल रहे लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. दिल्ली सरकार ने पहले 12वीं तक के स्कूलों को ऑनलाइन करने का फैसला किया और अब कामकाजी लोगों को प्रदूषण से बचाने वर्क-फ्रॉम-होम लागू हो सकता है.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, ”बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और हमें इस स्थिति को लेकर बेहद खेद है.” गोपाल राय ने जानकारी दी की वर्क-फ्रॉम-होम और ऑड-ईवन स्कीम को लागू जल्द लागू किया जाएगा क्योंकि राजधानी में वायु गुणवत्ता खराब हो रही है.

रविवार से दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर प्लस कैटिगरी में बनी हुई है. यहां एक्यूआई 450 से ऊपर ही दर्ज किया जा रहा है. क्या सरकार वर्क-फ्रॉम-होम की सुविधा देने जा रही है? इस पर गोपाल राय ने कहा, ”हम इस पर जल्द फैसला लेंगे.” गोपाल राय ने कहा कि ग्रैप फेज चार के तहत पहले ही सरकार ने वाहनों पर कुछ प्रतिबंध लगा रखे हैं.

गोपाल राय ने कहा, ”हम इन उपायों के प्रभाव का विश्लेषण कर रहे हैं. अगर विश्लेषण का सकारात्मक परिणाम निकलता है, हम उसी अनुसार कदम उठाएंगे.” गोपाल राय ने इस स्थिति को मेडिकल इमर्जेंसी बताया है और कहा कि इससे निपटने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है.

RELATED ARTICLES

Most Popular