मिज़ोरम की राजधानी आइज़ोल में भूस्खलन के कारण पत्थर की खदान में हुए हादसे में 10 लोगों की जान चली गई.हादसे में कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.
अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस ने मुख्यमंत्री लालदुहोमा के हवाले से लिखा है कि मरने वालों का आंकड़ा सुबह 11 बजे तक 15 पहुंच गया था.
मिज़ोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने चक्रवाती तूफ़ान रेमल की वजह से प्रभावित हुए पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए कुल 15 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है.
मुख्यमंत्री के अनुसार भूस्खलन में जान गँवाने वालों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये मुआवज़े के तौर पर दिए जाएंगे.मिज़ोरम में चक्रवाती तूफ़ान रेमल की वजह से भारी बारिश हो रही है.
मिज़ोरम के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस ने (डीजीपी) अनिल शुक्ला ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि कई जगह बिजली के खंभे और पेड़ भी उखड़ गए हैं.