महाराष्ट्र के परभणी में संविधान के कथित अपमान की कोशिश के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार भी कर लिया है. वहीं, परभणी के विधायक डॉ. राहुल पाटिल ने शहर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील की है.
विधायक राहुल पाटिल ने कहा, “दोषियों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी. लेकिन मैं सभी समुदाय के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.”
बीबीसी मराठी सेवा की ख़बर के अनुसार, परभणी में कलेक्टरेट ऑफ़िस के पास स्थित बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने संविधान की प्रतिकृति स्थापित की गई थी.हालांकि मंगलवार की शाम एक व्यक्ति ने संविधान की प्रतिकृति की सुरक्षा में लगाए गए कांच के घेरे को तोड़ दिया.
इसके बाद ही शहर में तनाव का माहौल है. परभणी के कलेक्टर रघुनाथ गावड़े के अनुसार कांच तोड़ने वाले व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.कलेक्टर रघुनाथ गावड़े ने भी लोगों से शांत रहने और क़ानून हाथ में ना लेने की अपील की है.
घटना के बाद पथरी और जिंटुर ज़िलों में भी तनाव की स्थिति बन गई. कई जगहों पर प्रदर्शन हुए और कुछ जगहों पर लोगों ने टायर जलाकर विरोध जताया. कुछ स्थानों पर ट्रेनों में भी तोड़फोड़ हुई है. प्रदर्शनकारियों ने अभियुक्त पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. कलेक्टर ने कहा है कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं.