Homeदेश विदेशअमित शाह ने कहा- सपा के राज में रमज़ान में लगातार बिजली...

अमित शाह ने कहा- सपा के राज में रमज़ान में लगातार बिजली रहती थी लेकिन जन्माष्टमी पर नहीं

गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की एक रैली में कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकाल के दौरान रमज़ान में लगातार बिजली रहती थी, लेकिन जन्माष्टमी पर नहीं रहती थी.

रैली में उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में लोगों के पास दो विकल्प हैं. एक जिसने राम मंदिर बनवाया और दूसरा जिसने रामभक्तों पर गोली चलवाई.

अमित शाह ने बुधवार को पूर्वांचल में महाराजगंज, देवरिया, बलिया और रॉबर्ट्सगंज में रैली की. इन सीटों पर आख़िरी चरण में एक जून को मतदान है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बलिया में अपनी रैली में अमित शाह ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी पर माफियाओं के ज़रिए जनता को परेशान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राज्य को अपराधियों से मुक्त कर दिया है.

उन्होंने दावा किया कि सपा सरकार में रमज़ान में बिजली नहीं काटी जाती थी और जन्माष्टमी पर बिजली नहीं रहती थी.

शाह ने कहा- “रमजान के दौरान तो बिजली बिना कटौती के रहती थी,लेकिन जन्माष्टमी पर बिजली नहीं रहती थी.”

वहीं, देवरिया में अमित शाह ने दावा किया कि विपक्ष ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को रोकने की कोशिश की.

उन्होंने कहा, “यह चुनाव राम मंदिर बनाने वालों और राम भक्तों पर गोलियां चलाने वालों के बीच है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular