उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले सौरभ बब्बर, जो कि पेशे से एक सर्राफ कारोबारी थे, और उनकी पत्नी मोना बब्बर ने हरिद्वार गंगनहर में कूदकर अपनी जान दे दी. यह दुखद घटना पूरे इलाके में शोक की लहर है. पुलिस ने सौरभ की बॉडी बरामद कर ली है, लेकिन उनकी पत्नी मोना की बॉडी अभी तक नहीं मिल पाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मोना की बॉडी की तलाश जारी है.
इस घटना से पहले सौरभ और उनकी पत्नी दोनों ने अपनी जान देने से पहले एक सेल्फी ली और अपने रिश्तेदारों को भेजी. बता दें कि सौरभ के ऊपर काफी कर्ज था. इसको लेकर के सौरभ ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी सारी परेशानी बताई है.
पत्नी की बॉडी तलाश करने में जुटी पुलिस
वहीं इस घटना के बारे में एबीपी लाइव ने हरिद्वार के एसपी परमिंदर डोभाल से बात की तो उनका कहना था कि घटना बेहद दुखद है. पति-पत्नी दोनों गंगा नदी में कूदे थे. हमने काफी कोशिश के बाद पति की बॉडी बरामद कर ली है, जबकि उनकी पत्नी मोना की बॉडी अभी तक नहीं मिल पाई है. इस मामले में सहारनपुर पुलिस इन्वेस्टिगेशन कर रही है. हम फिलहाल लापता पत्नी की बॉडी तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए हमने गोताखोरों की टीम लगाई है, जो एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर काम कर रही है.
सौरभ ने सुसाइड नोट में क्या लिखा?
सौरभ ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है मैं कर्ज के दलदल में इस कदर फंस गया हूं कि बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा. इसलिए मैं और मेरी धर्मपत्नी अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं. सुसाइड नोट में ये लाइनें लिखी हैं. सहारनपुर के सौरभ बब्बर ने कर्जदारों से परेशान सौरभ ने पत्नी मोना के साथ हरिद्वार में गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली. मौत से पहले दोनों ने आखिरी सेल्फ़ी ली, फिर उसे सुसाइड नोट के साथ दोस्त के व्हाट्सएप पर भेज दिया. गंगा में छलांग लगाने से पहले दंपति ने घरवालों को भी फोन किया था.
अब इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. उसके बाद ही कुछ साफ हो पाएगा कि आखिर दोनों को इतना किसने परेशान किया जो इतना खौफनाक कदम उठाना पड़ा. सौरभ और उनकी पत्नी अपने पीछे दो मासूम बच्चों को छोड़ गए हैं.