Homeदेश विदेशबजट 2025 : कार्ति चिदंबरम और शत्रुघ्न सिन्हा ने बजट प्रस्तावों पर...

बजट 2025 : कार्ति चिदंबरम और शत्रुघ्न सिन्हा ने बजट प्रस्तावों पर क्या कहा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा मेंबजट 2025 पेश किया. इस बजट पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम और टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रतिक्रिया दी.

कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु के शिवगंगा से लोकसभा सांसद हैं. उन्होंने कहा, ”वित्त मंत्री ने कुछ अस्पष्ट प्रस्ताव किए हैं. ठोस कुछ भी नहीं है. पिछले बजटों में बड़े-बड़े वादे किए गए थे लेकिन कुछ नहीं हुआ.”

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ”बिहार के लिए जो बातें हुई हैं, वो अच्छी लगीं. साथ-साथ यह भी महसूस होता है कि चुनाव की घड़ी है. कहीं वो सोचकर तो चुनावी बजट पेश नहीं किया गया है.”

शत्रुघ्न सिन्हा पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टीएमसी के लोकसभा सांसद हैं.इस बार बजट में यह घोषणा की गई कि नई टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular