Homeक्राइमदिल्ली कोचिंग हादसा: राऊज आईएएस स्टडी ने दिया यह बयान

दिल्ली कोचिंग हादसा: राऊज आईएएस स्टडी ने दिया यह बयान

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के बाद राऊज आईएएस स्टडी सर्किल ने एक बयान जारी कर दुख जताया है और कहा है कि वो इस हादसे की जांच में सहयोग देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

राऊज आईएएस स्टडी सर्किल ने एक बयान जारी कर कहा है, ”सर्किल देश सेवा की तैयारी कर रहे तीन होनहार युवाओं को खोने से आहत है. सर्किल के एक सेंटर में हुई त्रासद घटना की चल रही जांच में हम सहयोग देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.”

इससे पहले, ओल्ड राजेंद्र नगर के सेंटर के मालिक और को-ऑर्डिनेटर के अभिषेक गुप्ता और एक अन्य शख़्स देशपाल सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया. उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

शनिवार को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राऊज आईएएस स्टडीज सर्किल के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पानी भर जाने से दो छात्र और एक छात्रा की मौत हो गई थी.

शनिवार की शाम स्टडी सर्किल के सेंटर के बेसमेंट में मौजूद हॉल में कुछ छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे या टेस्ट दे रहे थे. तभी अचानक यहाँ सड़कों पर मौजूद पानी तेज़ी से कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरने लगा. कुछ ही देर में पूरे बेसमेंट में कई फिट पानी जमा हो गया.

इस कारण कोचिंग सेंटर में मौजूद क़रीब 18 छात्र और वहाँ काम करने वाले कर्मचारी फंस गए. हादसे में तीन छात्रों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

RELATED ARTICLES

Most Popular