Homeदेश विदेशऑर्डिनेंस फ़ैक्ट्री धमाका मामले में देवेंद्र फडणवीस ने मुआवज़े का किया एलान

ऑर्डिनेंस फ़ैक्ट्री धमाका मामले में देवेंद्र फडणवीस ने मुआवज़े का किया एलान

महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में ऑर्डिनेंस फ़ैक्ट्री में विस्फोट के कारण छत गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए थे.

अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे में मारे गए लोगों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवज़ा देने की बात कही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में इसकी जानकारी दी है.

ज़िला नियंत्रण कक्ष की जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह क़रीब दस बजे आयुध निर्माणी जवाहर नगर में विस्फोट हुआ, छत ढह गई और कुछ लोग उसके नीचे दब गए थे.

इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा था, “मैं दिवंगत लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ. दुख की इस घड़ी में हम शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता से खड़े हैं. मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ.”

RELATED ARTICLES

Most Popular