Homeक्राइमकटिहार में सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका की गोली मारकर की हत्या

कटिहार में सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका की गोली मारकर की हत्या

कटिहार में सिरफिरे अमोद नाम के आशिक ने अपनी प्रेमिका को गोली मार दी. इस घटना में युवती की मौत हो गई. मृत युवती की पहचान अंजली कुमारी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के गुरुवार की आधी रात को अमोद ने अंजली को गोली मार दी थी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामला कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र का है. वहीं, मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

प्रेमिका की कोर्ट में होनी थी गवाही

बताया जा रहा है कि पूर्व में अंजली का युवक अमोद से प्रेम प्रसंग था, लेकिन बाद में प्रेमी ने युवती का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया था. इसके बाद लड़की के परिजनों इस मामले प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. इस मामले में प्रेमी अमोद जेल चला गया था. कुछ दिनों पहले ही जेल से बाहर आया था और लड़की से केस कंप्रोमाइज दबाव बना रहा था. शुक्रवार को ही केस की अंतिम गवाही के रूप में अंजली की गवाही होनी थी उससे पहले आधी रात को बरामदे में सोए हुए अवस्था में अंजली के सिर में अमोद ने गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी पुलिस

पुलिस मौके पर पहुंचकर कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. अभी आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, इस घटना की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular