Homeदेश विदेशविदेश में 'अवैध' ढंग से रह रहे भारतीय नागरिकों पर बोले जयशंकर

विदेश में ‘अवैध’ ढंग से रह रहे भारतीय नागरिकों पर बोले जयशंकर

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को वॉशिंगटन डीसी में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विदेश में ‘अवैध’ ढंग से रह रहे भारतीय नागरिकों पर भारत का रुख़ साफ़ किया.

जयशंकर ने कहा कि जो भारतीय नागरिक अमेरिका सहित दूसरे देशों में ‘अवैध’ ढंग से रह रहे हैं, भारत उनकी ‘न्यायसंगत वापसी’ के लिए तैयार है.

विदेश मंत्री ने कहा, “इस मामले पर भारत का रुख़ ‘अटल’ और ‘सैद्धांतिक’ है और मैंने ये स्पष्ट तौर पर मार्को रूबियो (अमेरिकी विदेश मंत्री) को बता दिया है.”

जयशंकर ने कहा, “हमने हमेशा यह नज़रिया सामने रखा है कि यदि हमारा कोई नागरिक, जो यहां वैध ढंग से नहीं रह रहा है, यदि हम सुनिश्चित है कि वह हमारे नागरिक हैं, तो हम हमेशा भारत में उनकी न्यायसंगत वापसी के लिए तैयार हैं. इसलिए, अमेरिका के लिए भी कोई अलग स्थिति नहीं है.”

दरअसल, 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले डोनाल्ड ट्रंप समय-समय पर अमेरिका आने वाले आप्रवासियों के लिए कड़े विचार ज़ाहिर करते रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular