अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने बेटे हंटर बाइडन को आधिकारिक तौर पर माफ़ी दे दी है. उनके बेटे हंटर को दो आपराधिक मामलों में दोषी पाया था.एक बयान में राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उनके बेटे को “निशाना बनाया गया है”
उन्होंने कहा, “जिस दिन मैंने पदभार संभाला, मैंने कहा था कि मैं न्याय विभाग के फैसलों में दखल नहीं दूंगा और मैंने अपना वादा निभाया, भले ही मैंने देखा कि मेरे बेटे को अनुचित तरीके से अभियोजन का सामना करना पड़ा.”
हंटर बाइडन ने सितंबर में टैक्स चोरी के केस में अपराध स्वीकार किया था. इसके जून में हंटर को एक अवैध तरीके से बंदूक रखने के आरोप में दोषी पाया गया था.
जो बाइडन का ये फ़ैसला उनके पहले के बयान से उलट है.सितंबर 2024 में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने कहा था कि राष्ट्रपति बाइडन अपने बेटे के अपराधों को माफ़ नहीं करेंगे.