Homeदेश विदेशमहाराष्ट्र: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट से आठ की मौत, सीएम ने जताया...

महाराष्ट्र: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट से आठ की मौत, सीएम ने जताया दुख

महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के कारण छत गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है. मलबे से पांच लोगों को बचाया गया. आशंका जताई जा रही है कि मलबे में अब भी कुछ लोग फंसे हो सकते हैं.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे. उसी दौरान मृतकों और घायलों की संख्या के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी गई.

जिला नियंत्रण कक्ष की जानकारी के अनुसार सुबह करीब दस बजे आयुध निर्माणी जवाहर नगर में विस्फोट हुआ. छत ढह गई और कुछ लोग उसके नीचे दब गए.

घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड, पुलिस, तहसीलदार और अन्य जरूरी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. यह भी बताया गया कि एसडीआरएफ को और मदद के लिए बुलाया गया है.

राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मैं दिवंगत लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ. दुख की इस घड़ी में हम शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता से खड़े हैं. मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ.

RELATED ARTICLES

Most Popular