Homeदेश विदेशमहाराष्ट्र चुनाव: आदित्य ठाकरे या मिलिंद देवरा, वर्ली सीट पर किसे बढ़त?

महाराष्ट्र चुनाव: आदित्य ठाकरे या मिलिंद देवरा, वर्ली सीट पर किसे बढ़त?

महाराष्ट्र विधानसभा की वर्ली सीट पर शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे करीब 400 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं.

शिवसेना (शिंदे गुट) की तरफ से राज्यसभा सांसद मिलिंद देवरा इस सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वो दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. देवरा ने इसी साल जनवरी में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफ़ा दिया था.

मुंबई शहर में आने वाली इस सीट से आदित्य ठाकरे ने 2019 का विधानसभा चुनाव जीता था. साल 2019 में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार में आदित्य को पर्यावरण और पर्यटन मंत्रालय की ज़िम्मेदारी मिली थी.

वहीं पूरे राज्य की बात करें, तो रुझानों में महाराष्ट्र में कांग्रेस की अगुवाई वाला एमवीए गठबंधन 60 और बीजेपी के अगुवाई वाला महायुति गठबंधन 213 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं अन्य दल 15 सीटों पर आगे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular