Homeदेश विदेशअब चीन ने अमेरिका को दिया झटका, इन अमेरिकी उत्पादों पर लगाया...

अब चीन ने अमेरिका को दिया झटका, इन अमेरिकी उत्पादों पर लगाया टैरिफ़

चीन ने टैरिफ़ के सवाल पर अमेरिका के ख़िलाफ़ ज़वाबी कार्रवाई की है. अमेरिका ने चीन के ख़िलाफ़ दस फ़ीसदी का टैरिफ लगाने का एलान किया. इसके बाद चीन ने पलटवार करते हुए अमेरिका के ख़िलाफ़ टैरिफ़ लगा दिया.

चीन ने कहा है कि वो अमेरिका के इस कदम के ख़िलाफ़ डब्ल्यूटीओ में शिकायत भी दर्ज कराने जा रहा है. उसने कहा है कि अमेरिका का कदम डब्ल्यूटीओ के नियमों के ख़िलाफ़ है.चीन ने फिलहाल अमेरिका से कोयला और एलएनजी के आयात पर 15 फ़ीसदी का टैरिफ लगाया है. कच्चे तेल, खेती-बाड़ी की मशीनों और बड़े इंजन वाली कारों के आयात पर दस फ़ीसदी का टैरिफ़ लगाया गया है.

इसके अलावा इसने गूगल के ख़िलाफ़ एकाधिकार मामले में जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही 25 तरह के रेयर अर्थ धातुओं के निर्यात को नियंत्रित कर दिया है

अमेरिकी कंपनी कैलविन क्लिन और दूसरे ब्रांडों की होल्डिंग कंपनी को गैर भरोसमंद कंपनियों की सूची में डाल दिया गया है. अमेरिकी बायोटेक्नोलॉजी कंपनी इल्यूमिना को भी इस लिस्ट में डाला गया हैट्रंप ने मंगलवार से चीन से आयातित उत्पादों पर भी दस फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने का एलान किया था और ये माना जा रहा है कि इस योजना में कोई बदलाव नहीं होगा.

चीन के ख़िलाफ़ दस फ़ीसदी टैरिफ़ मंगलवार सुबह भारतीय समयानुसार 10.31 बजे से लागू हो गया है.इसी बीच व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने कहा कि ट्रंप की इस सप्ताह के अंत तक चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत करने की कोई योजना नहीं है.ट्रंप ने चेतावनी दी कि वह बीजिंग पर टैरिफ और बढ़ा सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular