राजस्थान में मौसम तेजी से बदल रहा है. कहीं-कहीं तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिली है. कुछ जगहों पर बारिश भी हुई है. राज्य में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है. सबसे अधिक तापमान डूंगरपुर (AWS) में 29.4 डिग्री सेल्सियस और निम्नतम न्यूनतम तापमान फतेहपुर (AWS) सीकर में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में सर्वाधिक वर्षा भरतपुर में 17 mm दर्ज की गई है.
राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आद्रता की औसत मात्रा 55 से 95 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई है. मौसम विभाग जयपुर के निदेशक डॉ. राधेश्याम शर्मा के अनुसार अभी मौसम में तेजी से बदलाव होगा. इसके बाद कुछ स्थिति स्पष्ट हो पाएंगी.
राज्य में आगामी एक सप्ताह के दौरान मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है. उत्तरी हवाओं के प्रभाव से आगामी दो-तीन दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. आगामी दो दिनों के दौरान राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्य कोहरा छाए रहने की भी संभावना है. हालांकि इन क्षेत्रों में बारिश भी हो चुकी है. कोहरे और बारिश का कोई बड़ा असर नहीं है.
पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां में 27 जनवरी तक कोई चेतावनी नहीं है. भरतपुर, कारौली, धौलपुर में घने कोहरे की चेतावनी है. वहीं, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर में अगले एक हफ्ते तक मौसम साफ रहेगा. वही, पस्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, बीकानेर में मौसम साफ़ रहेगा. यहां के लिए कोई चेतावनी नहीं है.