अमेरिका की दिग्गज विमानन कंपनी बोइंग ने बीबीसी को बताया कि डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कंपनी एक मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 8.6 करोड़ रुपये) दान दे रही है.
बोइंग के अलावा गूगल और माइक्रोसॉफ़्ट ने भी पुष्टि की है कि उन्होंने भी इतना ही दान दिया है. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दान देने वालों में कई अमेरिकी कंपनियां शामिल हैं.
इनमें तेल उत्पादक कंपनी शेवरॉन और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मेटा, अमेज़न और उबर भी शामिल हैं.डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा.
बोइंग ने कहा, “बोइंग की द्विदलीय परंपरा को जारी रखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उद्घाटन समारोह को समर्थन देने पर हमें खुशी है.”
कंपनी ने कहा कि उसने पिछले तीन राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह के लिए एक समान दान दिया है. कार कंपनी फोर्ड, जनरल मोटर्स और टोयोटा ने भी उद्घाटन समारोह के लिए एक-एक मिलियन डॉलर का दान दिया है.