आगरा पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात्रि मुठभेड़ हुई. लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्त को पुलिस ने घेरा तो बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली है, जबकि दो बदमाश को मौके से गिरफ्तार किया गया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल 26 जुलाई को बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक युवक से बाइक , मोबाइल और नगद कैश की लूट की थी और बड़े आराम से फरार हुए थे. लूट घटना की शिकायत पीड़ित ने जगनेर थाना में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया और बदमाशों की तलाश कर दी गई. पुलिस टीम को सूचना मिली कि तीन लुटेरे क्षेत्र से होकर निकल रहे है. जिसके बाद पुलिस टीम , एसओजी टीम और सर्विलांस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी.
मुठभेड़ के दौरान बदमाश को पैर में लगी गोली
पुलिस टीम के द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की गई तो खुद घिरता देख बदमाशो ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी. बदमाशों की फायरिंग का जवाब देते हुए और आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की जिसमे एक बदमाश श्याम सुंदर के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया. बाकि दो बदमाश को पुलिस ने मौके से दबोच लिया. घायल बदमाश श्याम सुंदर को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया ,है जिन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया था.
3 आरोपी हुए गिरफ्तार
आगरा के थाना जगनेर क्षेत्र में 26 जुलाई को बदमाशो ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. लुटेरे बदमाशों से पुलिस टीम की देर रात्रि मुठभेड़ हुई जिसमे एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि दो बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया . बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचे , जिंदा कारतूस और दो बाइक बरामद हुई है. डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने बताया कि लूट की घटना की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है. बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग की तो जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है.तीन बदमाश को गिरफ्तार किया गया है.