Homeदेश विदेशट्रंप ने कहा- अगर कनाडा ने पलटवार किया तो और टैरिफ़ लगाएंगे

ट्रंप ने कहा- अगर कनाडा ने पलटवार किया तो और टैरिफ़ लगाएंगे

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर कनाडा, अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ़ पर जवाबी कार्रवाई करेगा तो वह कनाडा पर और टैरिफ़ लगाएंगे.

ट्रंप ने कनाडा पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया था, जिसके जवाब में कनाडा ने भी अमेरिकी सामान पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की घोषणा की है.

फ्लोरिडा में पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “अगर कनाडा अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ़ पर जवाबी कार्रवाई करता है तो कनाडा पर और टैरिफ़ लगाया जाएगा.”

उन्होंंने कहा है कि अमेरिका के उत्तरी पड़ोसी देशों ने लंबे समय तक अमेरिका का अपमान किया है.

ट्रंप ने कहा है, “मैं कनाडा के लोगों से प्यार करता हूं. मैं कनाडा के नेताओं से सहमत नहीं हूं, और वहां पर कुछ होने वाला है.”

उन्होंने कहा, “अगर वह खेल खेलना चाहते हैं, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. वो जो भी खेल खेलना चाहें उसके लिए हम तैयार हैं.”

RELATED ARTICLES

Most Popular