अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू को हमास और हिज़बुल्लाह के ख़िलाफ़ मिली सफलताओं के लिए बधाई दी है.इसराइल के अलावा रुबियो ने बुधवार को फ़िलीपींस के विदेश मंत्री एनरिक मनालो से बातचीत की.
इस बातचीत के दौरान दक्षिणी चीन सागर में चीन के उकसावे के ख़िलाफ़ फ़िलीपींस की सुरक्षा को लेकर अमेरिका की प्रतिबद्धता को दोहराया गया.
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, “दक्षिणी चीन सागर में चीन का व्यवहार क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को कमज़ोर कर रहा है. और ये अंतरराष्ट्रीय क़ानून के विरुद्ध है.”
विदेश मंत्री रुबियो ने दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ताई युल से भी बातचीत की. दोनों नेताओं के बीच उत्तर कोरिया पर निकट सहयोग बनाए रखने पर सहमति बनी.
अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, रुबियो ने इंडोनेशिया के विदेश मंत्री सुगिओनो से भी बातचीत की.इस दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापार, समुद्री सुरक्षा, शांति के महत्व और इंडो-पेसिफ़िक क्षेत्र में स्थिरता को लेकर बात हुई.