Homeदेश विदेशडोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और टैरिफ़ पर क्या...

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और टैरिफ़ पर क्या कहा?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन से आयात होने वाले सामान पर टैरिफ़ लगाने की योजना सही है.उन्होंने फॉक्स न्यूज़ से बातचीत में कहा, “चीन को अमेरिका से बहुत सारा पैसा मिलता है और वे उस पैसे का इस्तेमाल अपनी सेना में करते हैं.”

फॉक्स न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में ट्रंप से सवाल किया गया कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनके कैसे रिश्ते हैं?इसके जवाब में उन्होंने हाल ही में शी जिनपिंग के साथ हुई बातचीत को ‘अच्छा’ और ‘दोस्ताना’ बताया.ट्रंप ने कहा कि कोरोना से पहले उन दोनों के बीच “बहुत अच्छे संबंध” थे.

उन्होंने कहा, “चीन महत्वाकांक्षी देश है और वो महत्वाकांक्षी (राष्ट्रपति शी) आदमी हैं. वो मेरे दोस्त की तरह थे और हमारे संबंध बहुत अच्छे थे.”ट्रंप ने हाल ही में कहा है कि वह चीन से आयात पर दस फ़ीसदी टैरिफ़ लगाएंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular