वक़्फ़ संशोधन बिल पर बनी संसदीय संयुक्त समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं.
उन्होंने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, “अफवाह फैला रहे हैं कि क़ानून पास हो जाएगा तो उनकी मस्जिद और कब्रिस्तान चला जाएगा.”जगदंबिका पाल ने विश्वास जताया कि इस बार संसद में वक़्फ़ संशोधन बिल पास हो जाएगा.
“संविधान है और संविधान के तहत बनी केंद्र की सरकार बिल लेकर आई है.”विपक्षी दल और वक़्फ़ संशोधन बिल का विरोध करने वालों का कहना है कि सरकार विधेयक के बहाने वक़्फ़ की संपत्तियों पर कब्ज़ा करना चाहती है.वहीं सरकार दलील दे रही है कि विधेयक वक़्फ़ की संपत्तियों के बेहतर इस्तेमाल के लिए है.