जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा है कि दिल्ली के विधानसभा चुनावों में विपक्ष की रणनीति पर वो कुछ नहीं कह सकते क्योंकि वहां के चुनावों से उनकी पार्टी का ‘कुछ लेना-देना’ नहीं है.
उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और जो दूसरे राजनीतिक दल वहाँ लड़ रहे हैं, उन्हें तय करना चाहिए कि बीजेपी का मुक़ाबला कैसे बेहतर तरीके से किया जा सकता है.”
पत्रकारों के यह पूछने पर कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का कहना है कि ‘इंडिया’ गठबंधन सिर्फ़ लोकसभा चुनावों के लिए था, उमर अब्दुल्लाह ने कहा, “जहाँ तक मुझे याद है इस पर कोई वक्त की सीमा लगाई नहीं गई थी. बदकिस्मती की बात ये है कि इंडिया ब्लॉक की कोई मीटिंग बुलाई नहीं जा रही है, तो इसमें कोई स्पष्टता नहीं है. न लीडरशिप को लेकर, न एजेंडा को लेकर या फिर हम साथ रहेंगे कि नहीं.”
उन्होंने कहा, “शायद दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद इंडिया गठबंधन के दलों की मीटिंग बुलाई जाए. अगर ये (गठबंधन) सिर्फ़ लोकसभा चुनावों के लिए था तो इसे ख़त्म कर दीजिए और अगर ये विधानसभा चुनावों के लिए भी है तो हमें मिलकर काम करना होगा.”