Homeदेश विदेशव्हाइट हाउस ने कोविड-19 महामारी के चीन की लैब से फैलने के...

व्हाइट हाउस ने कोविड-19 महामारी के चीन की लैब से फैलने के दावों पर क्या कहा?

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कोविड-19 को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बाइडन प्रशासन ने अमेरिका के लोगों को कोविड-19 से जुड़ा सच नहीं बताया.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, लेविट ने कहा, “बाइडन प्रशासन के पास अमेरिकी लोगों को कोविड-19 से जुड़ी सच्चाई बताने का मौका था, लेकिन किसी कारण से, उन्होंने ऐसा नहीं करने का फ़ैसला लिया था.”

लेविट ने कहा, “उस समय राष्ट्रपति ट्रंप सामने आए थे, और उन्होंने अमेरिकी नागरिकों को कोविड-19 से जुड़े सच के बारे में बताया था. उस समय भी उन्होंने (ट्रंप) कहा था कि कोविड-19 चीन के वुहान में स्थित एक लैब से आया हो सकता है.”

“मगर, तब कुछ लोगों ने उनका मज़ाक उड़ाया था, और कहा था वो साज़िश होने की बात कह रहे हैं, लेकिन वो ऐसा नहीं कर रहे थे.”

लेविट ने कहा, “अब तो हम जानते हैं कि यह एक ऐसा सच है, जिसकी पुष्टि की जा सकती है. इसे सामने आने में भले ही कई साल बीत गए, लेकिन राष्ट्रपति सही थे.”

दरअसल, जनवरी 2025 के आख़िरी सप्ताह में आई एक रिपोर्ट में अमेरिकी खुफ़िया एजेंसी सीआईए ने कोविड महामारी के फैलने पर एक नया आकलन जारी किया था.

इसमें सीआईए ने कहा था कि कोरोना वायरस के जानवरों की बजाय चीनी प्रयोगशाला से लीक होने की “ज़्यादा आशंका” है.एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा था कि उपलब्ध रिपोर्ट के आधार पर महामारी के प्राकृतिक तौर पर फैलने की अपेक्षा “रिसर्च के दौरान फैलने” की आशंका ज़्यादा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular