अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी बातचीत काफी सार्थक रही. सोमवार को दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत हुई. व्हाइट हाउस के एक बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं के बीच अमेरिका और भारत के बीच सहयोग मज़बूत करने और बढ़ाने पर बातचीत हुई.
दोनों के बीच इंडो-पैसिफिक, मध्य-पूर्व और यूरोप के ताजा हालात पर बातचीत हुई. ट्रंप ने इस दौरान भारत की ओर से अमेरिका में बने सुरक्षा उपकरणों की ख़रीद की अहमियत पर ज़ोर दिया. साथ ही परस्पर हितों वाले कारोबारी मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि ट्रंप से फोन पर उनकी क्या बात हुई.उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘’ अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके काफ़ी ख़ुशी हुई. उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल की बधाई दी. हम परस्पर रूप से लाभकारी और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे.’’
इससे पहले, ट्रंप के शपथ लेने के एक दिन बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की थी . मार्को रुबियो ने कहा था कि अमेरिका भारत के साथ आर्थिक मोर्चे पर काम करने के लिए इच्छुक है.
शुक्रवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि भारत अमेरिका से अच्छे और मजबूत रिश्ते कायम करने की कोशिश करेगा.