राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को बजट सत्र 2025-26 की शुरुआत के मौके पर दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) की संयुक्त बैठक को संबोधित किया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राष्ट्रपति ने कहा, ” सरकार ने वन नेशन, वन इलेक्शन और वक़्फ़ बोर्ड जैसे मुद्दों पर बड़े कदम बढ़ाए हैं. सरकार ने एक दशक में ‘विकसित भारत’ की यात्रा को नई ऊर्जा दी है.”
राष्ट्रपति ने कहा, ”आज कई वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत जैसी ट्रेनें संचालित हो रही हैं. पिछले छह माह में 17 नई वंदे भारत और एक नमो भारत ट्रेन को जोड़ा गया है.”
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संसद परिसर में मीडिया से बातचीत की थी.