Homeदेश विदेशचंडीगढ़ मेयर चुनावः बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को हराया, हरप्रीत कौर...

चंडीगढ़ मेयर चुनावः बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को हराया, हरप्रीत कौर बाबला नई मेयर चुनी गईं

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीजेपी की उम्मीदवार हरप्रीत कौर बाबला नई मेयर चुनी गई हैं.

हरप्रीत बाबला ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार प्रेम लता को हराया. बाबला को 19 वोट मिले, जबकि लता को 17 वोट मिले. चंडीगढ़ नगर निगम में कुल 35 वोट हैं.

बीजेपी नेता संजय टंडन ने ‘इंडिया’ ब्लॉक की हार पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “अब उनका (इंडिया ब्लॉक) बहुमत कहां है? मुझे नहीं लगता कि ऐसा कभी था भी. वो केवल यह दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि वो एक साथ हैं. काउंसलरों ने चंडीगढ़ की बेहतरी के लिए बीजेपी को वोट दिया.”

RELATED ARTICLES

Most Popular