Homeदेश विदेशप्रवासियों के मुद्दे पर ट्रंप की चेतावनी के बाद कोलंबिया ने लिया...

प्रवासियों के मुद्दे पर ट्रंप की चेतावनी के बाद कोलंबिया ने लिया यू-टर्न

प्रवासियों के मुद्दे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद कोलंबिया अमेरिका की शर्तें मानने को तैयार हो गया है.व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है. व्हाइट हाउस ने बयान में कहा है, “कोलंबिया की सरकार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सभी शर्ते मानने को तैयार हो गई है, जिसमें अमेरिकी सैन्य विमान से वापस भेजे जा रहे कोलंबिया के अवैध प्रवासियों को स्वीकार करना भी शामिल है.”

व्हाइट हाउस ने कहा है, “इस समझौते के तहत कोलंबिया पर टैरिफ़ और प्रतिबंध लगाने वाले ड्रॉफ्ट को रिजर्व रखा जाएगा.अगर कोलंबिया समझौते का सम्मान करने में कामयाब होता है तो इस पर हस्ताक्षर नहीं किए जाएंगे.”

इससे पहले, कोलंबिया ने निर्वासित प्रवासियों से भरे अमेरिकी विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी थी. कोलंबिया का कहना था कि प्रवासियों को लेकर आए विमान सैन्य विमान थे.

कोलंबिया के इस कदम के बाद अमेरिका ने उस पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था और कोलंबिया के अधिकारियों का वीज़ा रद्द करने की चेतावनी दी थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular