भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री इस वक्त चीन के दौरे पर हैं. उन्होंने ने आज चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात है. भारत में चीन के राजदूत शू फिहोंग ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट कर इस मुलाकात की जानकारी दी है.
शू फिहोंग ने एक्स पर लिखा है, “चीन दौरे पर पहुंचे भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री से सोमवार को चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने मुलाकात और वार्ता की है.”
उन्होंने लिखा है, “भारत और चीन को इस मुलाकात का लाभ उठाना चाहिए और अधिक ठोस उपाय तलाशने चाहिए. दोनों देशों को आपसी संदेह, अलगाव और कमियों के बजाय आपसी सहयोग और समन्वय के लिए प्रतिबद्धता जतानी चाहिए.