Homeदेश विदेशलिंक्डइन पर यूज़र्स के निजी संदेशों को दूसरी कंपनियों के साथ साझा...

लिंक्डइन पर यूज़र्स के निजी संदेशों को दूसरी कंपनियों के साथ साझा करने का आरोप

अमेरिका में लिंक्डइन के प्रीमियम यूज़र्स ने कंपनी पर यूज़र्स के डेटा को दूसरी कंपनियों के साथ साझा करने का आरोप लगाते हुए मुक़दमा किया है.

आरोप है कि दुनिया की सबसे बड़ी प्रोफ़ेशनल सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट लिंक्डइन उनके निजी संदेशों को दूसरी कंपनियों को दे रही है ताकि वे उनका इस्तेमाल ए.आई. (आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस) मॉडल्स को ट्रेन करने में कर सकें.

आरोपों के अनुसार, पिछले साल अगस्त में लिंक्डइन ने “चुपचाप” एक प्राइवेसी सेटिंग शुरू की, जो यूज़र्स को एक ऐसे प्रोग्राम में ऑटोमेटिक शामिल कर देती थी, जिससे थर्ड पार्टी कंपनियां उनके व्यक्तिगत डेटा का इस्तेमाल ए.आई. को ट्रेन करने के लिए कर सकती थीं.

यह आरोप भी लगाया गया है कि माइक्रोसॉफ़्ट के स्वामित्व वाली लिंक्डइन कंपनी ने एक महीने बाद अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किया, ताकि यह कहा जा सके कि यूज़र की जानकारी ए.आई. ट्रेनिंग के लिए साझा की जा सकती है.

हालांकि लिंक्डइन के एक प्रवक्ता ने बीबीसी से बात करते हुए इसका खंडन किया है और कहा, “ये झूठे दावे हैं जिनमें कोई दम नहीं है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular