Homeदेश विदेशअमेरिका में प्लेन क्रैश पर ट्रंप ने उठाया सवाल, पूछा- 'हेलिकॉप्टर ऊपर-नीचे...

अमेरिका में प्लेन क्रैश पर ट्रंप ने उठाया सवाल, पूछा- ‘हेलिकॉप्टर ऊपर-नीचे क्यों नहीं हुआ’

वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकन एयरलाइंस का एक विमान हवा में ही एक हेलिकॉप्टर से टकरा गया. आपातकालीन सेवाओं के कर्मचारी बचावकार्य में जुटे हैं. विमान में 60 यात्री और 4 क्रू सदस्य सवार थे.

इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर इस घटना को लेकर अपनी बात कही है. उन्होंने यह सवाल पूछा कि हेलिकॉप्टर ने विमान का रास्ता क्यों नहीं छोड़ा.

उन्होंने लिखा, “विमान एयरपोर्ट पहुंचने के रास्ते पर ही था. हेलिकॉप्टर बहुत ज़्यादा समय तक सीधे विमान की ओर जा रहा था. यह रात साफ़ थी. विमान की लाइट्स भी चमक रही थी. फ़िर हेलिकॉप्टर मुड़ा क्यों नहीं. या वो ऊपर-नीचे क्यों नहीं हुआ.“

“कंट्रोल टावर ने यदि विमान को देख लिया था कि तो उन्होंने हेलिकॉप्टर क्रू को बताया क्यों नहीं, कि करना क्या है? यह बुरी स्थिति है. इसे होने से रोका जाना चाहिए था. यह ठीक नहीं है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular