महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, “और केजरीवाल क्या हैं. यह अगर पूछना है तो मैं तो महाराष्ट्र से आता हूं. मेरे अन्ना हजारे जी से बहुत संबंध हैं, मैं अभी उनको मिलकर आ रहा हूं. मैं नहीं कहता अन्ना हजारे जी कहते हैं कि वो क्या हैं.”
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उत्तर-पश्चिम रोहिणी में बीजेपी उम्मीदवार विजेंदर गुप्ता के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित किया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में मतदान पाँच फ़रवरी को होगा. नतीजे आठ फ़रवरी को आएंगे.दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 12 आरक्षित.